US Daily Wage:अमेरिका में मजदूरों की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है यहां से जाने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

US Daily Wage:अमेरिका में मजदूरों की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है यहां से जाने

Salary of Construction Labor in US: अमेरिका में लोगों की सैलरी लाखों में होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि देश में हर व्यक्ति औसतन सलाना 63 हजार डॉलर (लगभग 54 लाख रुपये) कमाता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर वहां काम करने वाले एक आम मजदूर की सैलरी फिर कितनी होती है।

Salary in US|US Daily Wage

 अमेरिका दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रिक देश होने के साथ-साथ सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला मुल्क भी है। अमेरिका की जीडीपी 28 ट्रिलियन डॉलर की है। दुनिया की हर बड़ी कंपनी का दफ्तर भी अमेरिका में मौजूद है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, अमेजन जैसे बड़ी और लाखों लोगों को नौकरी देने वाली कंपनियों के हेडक्वाटर्स भी अमेरिका में ही मौजूद हैं। ये दिखाता है कि पैसे, धन-दौलत के मामले में अमेरिका दुनिया के बाकी मुल्कों से कितना ज्यादा आगे खड़ा है।

अमेरिका को यहां तक पहुंचने में काफी वक्त भी लगा, लेकिन द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से ही उसकी अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ती रही है। देश की लगभग 50 फीसदी आबादी मिडिल क्लास है, जो देश की समृद्धि को दिखाता है। इसकी तुलना में भारत की अर्थव्यवस्था अभी धीरे-धीरे बढ़ रही है। हालांकि, अब यहां सवाल उठता है कि अमेरिका अगर इतना ही महान है तो वहां काम करने वाले एक आम मजदूर की सैलरी कितनी होगी। भारत की तुलना में एक काम मजदूर वहां कितनी सैलरी पाता है।

अमेरिका में मजदूर की सैलरी कितनी होती है?|US Daily Wage

 

यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिक्स के मुताबिक, अमेरिका में लगभग 10 लाख लोग कंस्ट्रक्शन मजदूर के तौर पर काम करते हैं। इसमें वो मजदूर शामिल हैं, जो घरों, बिल्डिंगों और दुकानों को बनाने के दौरान मजदूरी करते हैं। अमेरिका में ज्यादातर नौकरियों में काम करने वाले लोगों का वेतन वर्किंग आवर यानी वो जितने घंटे काम करते हैं, उसके आधार पर तय होता है। एक घंटे काम करने पर एक मजदूर को कितना वेतन दिया जाएगा, इसकी राशि हर राज्य के लिए अलग-अलग होती है।US Daily Wage

कंस्ट्रक्शन मजदूर के तौर पर काम करने वाले शख्स को प्रति घंटा औसतन 23.69 डॉलर (1988 रुपये) मिलता है। यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिक्स के मुताबिक, एक कंस्ट्रक्शन मजूदर औसतन सलाना 49,280 डॉलर कमाता है, जो भारतीय रुपये में 41,37,171 होते हैं। सरकारी आंकड़ों को देखने पर मालूम चलता है कि प्रति घंटा काम करने की मजदूरी 15 डॉलर से लेकर 36 डॉलर तक है। ये पूरी तरह से मजदूर के अनुभव पर निर्भर करता है कि उसे कितनी मजदूरी दी जाएगी।US Daily Wage

US Daily Wage

यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिक्स के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में एक आम मजदूर 31,510 डॉलर (26,45,338 रुपये) से लेकर 76,010 डॉलर (63,81,218) तक की सलाना कमाई करते हैं। इसके मुकाबले भारत में एक आम मजदूर महीने के 10 से 15 हजार रुपये की कमाई ही कर पाता है, यानी कि सलाना 1.2 लाख रुपये से लेकर 1.8 लाख रुपये तक। हालांकि, शहरों में भारतीय मजदूर सलाना 3 से 5 लाख रुपये तक कमा लेते हैं। ये राशि उनके अनुभव के आधार पर तय होती है।US Daily Wage

Leave a Comment