GBSHSE Goa Board SSC Result 2025: गोवा बोर्ड 10वीं परीक्षा का आज आएगा रिजल्ट, ऐसे आसानी से चेक कर सकते हैं नतीजे
Goa Board Result 2025: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (जीबीएसएचएसई) आज गोवा SSC रिजल्ट 2025 की घोषणा करेगा। रिजल्ट की घोषणा 7 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजे की जाएगी। ऐसे छात्र जो कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in और results.gbshsegoa.net के माध्यम से अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे। छात्र अपने रोल कोड और रोल नंबर की मदद से इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।
Goa Board SSC 10th Result
GBSHSE SSC परीक्षा के लिए इस साल 18,838 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जिसमे 9,280 लड़के और 9,558 लड़कियाँ थी। बोर्ड द्वारा 1 मार्च से 21 मार्च, 2025 तक राज्य भर के 32 परीक्षा केंद्रों पर SSC परीक्षाएँ आयोजित हुई थी। गोवा एसएससी रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों को गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in या results.gbshsegoa.net पर जाना होगा।
रिजल्ट कैसे चेक करें?|Goa Board SSC 10th Result
गोवा बोर्ड की आधिकारिक जीबीएसएचएसई वेबसाइट gbshse.in पर जाएं। या gbshse.gov.in result, gbshse.gov.in result 2025 पर जाएं उसके बाद होमपेज पर गोवा SSC रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें। नए पेज खुलने पर अपनी लॉगिन डिटेल्स जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। फिर सबमिट पर क्लिक करें आपका गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। ऐसे आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
मार्कशीट 9 अप्रैल 2025 से आधिकारिक पोर्टल service1.gbshse.in के माध्यम से स्कूलों को उपलब्ध कराए जाएंगे। बता दे कि इससे पहले 27 मार्च 2025 को गोवा बोर्ड ने कक्षा 12 (HSSC) के नतीजे जारी किए थे। जिसमे साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, और वोकेशनल स्ट्रीम में कुल 17,686 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षाएं 10 फरवरी से 1 मार्च 2025 के बीच राज्य भर के 20 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं।
जीबीएसएचएसई कक्षा 10वीं की जांच करने के स्टेप्स (GBSHSE Goa Board Class 10 SSC Result 2025)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट लिंक – results.gbshsegoa.net ओपन करें।
- इसके बाद होमपेज खुलने पर ‘गोवा बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- फिर दिए गए फील्ड में अपना रोल नंबर, जन्म तिथि आदि जैसे जानकारी को दर्ज करें।
- फिर सुरक्षा कैप्चा कंप्लीट करें।
- इसके बाद आपको ‘रिजल्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें।
- आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर शो हो जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लें।
SMS से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट (Goa Board SSC 10th Result)
अगर आपको अपना रिजल्ट नहीं नजर आ रहा है तो आप SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको RESULT GOA10 ROLLNO एसएमएस लिखकर 56263 या फिर 5676750 पर क्लिक करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट मिल जाएगा। स्टूडेंट्स DigiLocker प्लेटफॉर्म से भी डिजिटल मार्कशीट को डॉउनलोड कर सकेंगे।
DigiLocker प्लेटफॉर्म से ऐसे चेक करें रिजल्ट|Goa Board SSC 10th Result
DigiLocker के माध्यम से गोवा बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2025 को चेक करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करना होगा या आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का यूज करके लॉग इन करें और अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो साइन अप करें। फिर लॉग इन करने के बाद, “जारी किए गए डॉक्यूमेंट्स” सेक्शन पर जाएं।
फिर अपनी गोवा एसएससी मार्कशीट प्राप्त करने के लिए, अन्य जानकारी के साथ अपना आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद अपनी डिजिटल मार्कशीट या प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए “डॉक्यूमेंट्स प्राप्त करें” पर क्लिक करें।
भविष्य के के लिए, डॉक्यूमेंट्स को अपने डिजिलॉकर अकाउंट में सुरक्षित रूप से सेव करने के लिए “लॉकर में सेव करें” पर क्लिक करें। ऐसे में आपके पास एक सॉफ्ट कॉपी भी रिजल्ट की सेव हो जाएगी।
लड़कियों ने मारी बाजी|Goa Board SSC 10th Result
GBSHSE गोवा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 के अनुसार, लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 95.71% रहा है और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 94.98% है।