मुस्लिम लड़की ने अपनाया हिंदू धर्म, मंदिर में ली सात कसमें, शादी के बाद बोले 5 शब्द, हर कोई रह गया दंग
यूपी के सीतापुर में एक मुस्लिम लड़की अलकमा ने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी रामजीवन के साथ मंदिर में सात फेरे लिए। इसके बाद उसने पांच वचन कहे, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, इस मामले में लड़की के परिवार वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे।
सीतापुर। एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर मंदिर में सात वचन लिए। युवती ने अपना नाम अलकमा से बदलकर अलका रख लिया और अपने प्रेमी रामजीवन से विवाह कर लिया। इस विवाह में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने वर-वधू को बधाई दी। प्रखंड संयोजक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल श्याम जी बजरंगी ने बताया कि दोनों ने साथ रहने और हिंदू रीति-रिवाज अपनाने की बात कही और विवाह कराने को कहा।
मुस्लिम लड़की ने अपनाया हिंदू धर्म
उन्होंने बताया कि मुस्लिम युवती ने सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था जगाकर अपने प्रेमी से विवाह कर लिया है। दोनों के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि प्रेमी युगल के प्यार की राह में जब परिजन बाधा बने तो दोनों ने भागकर विवाह कर लिया। इसके बाद मुस्लिम युवती अलकमा ने अपने हिंदू प्रेमी के साथ हवन पूजन किया और अलकमा से अलका बन गई।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने दोनों प्रेमी युगल को एक दूसरे का ढांढस बंधाया। यह पूरा मामला सकरन थाना क्षेत्र का है। आपको बता दें कि रेउसा थाना क्षेत्र के सेमरा कला निवासी रामजीवन का तालगांव थाना क्षेत्र के दौदापुर निवासी अलकमा नाम की मुस्लिम लड़की से पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खाई थीं, लेकिन जब इस बात की जानकारी दोनों के घरवालों को हुई तो दोनों परिवार प्रेमी जोड़े की राह में कांटे बनने लगे. शादी के बाद दुल्हन ने कहे वो 5 शब्द, हर कोई रह गया हैरान घरवालों को अपने प्यार में बाधा बनता देख दोनों प्रेमी जोड़े अपने-अपने घर से भाग निकले और प्रेमी जोड़ों ने विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल) के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया. रामजीवन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से जुड़ा हुआ है.
कह दिए वो 5 शब्द, हैरान रह गए सब शादी के बाद दुल्हन ने
उसने ब्लॉक संयोजक श्यामजी बजरंगी से मुलाकात की और उन्हें पूरी बात बताई. वहीं अलकमा ने अपनी मर्जी से रामजीवन से शादी करने की बात कही. इस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज सकरन थाना क्षेत्र के किरतापुर मंदिर में उनकी शादी करा दी. उन्होंने बताया कि हवन पूजन के बाद मुस्लिम लड़की अलकमा ने अपना नाम बदलकर अलका रख कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की। इस शादी समारोह में विश्व हिंदू परिषद के कई कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे। शादी के बाद लड़की ने कहा कि अब हम साथ जिएंगे और साथ मरेंगे, यह सुनकर वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया।
Sitapur. A Muslim girl adopted Hindu religion and took seven vows in a temple. The girl changed her name from Alkama to Alka and married her lover Ramjivan. In this marriage, Vishwa Hindu Parishad workers congratulated the bride and groom. Block convener Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal Shyam Ji Bajrangi said that both of them talked about living together and adopting Hindu customs and asked to get them married. He told that the Muslim girl has married her lover by awakening her faith in Sanatan Dharma. The love affair between the two was going on for the last two years.
, everyone present there was stunned.