Today news 2025:पत्नी ने भाई की सगाई में जानने को कहा तो पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट आगे जाने क्या हुआ
वाराणसी समाचार: पत्नी की हत्या के आरोपी सुरक्षा गार्ड को जेल भेजा गया। वारदात में प्रयुक्त बंदूक जब्त की गई। बेटे ने मां की हत्या की एफआईआर दर्ज कराई।
सब इंस्पेक्टर भाई की सगाई में जाने और खरीदारी को लेकर बजरंग नगर कॉलोनी में रहने वाली संगीता सिंह (46) की उनके पति कैटरीना गार्ड चंद्रमोहन सिंह से सगाई हुई थी। बदमाशों के दौरान ही तैश में आकर चंद्रमोहन ने अपनी लाइसेंसी डोनाली बंदूक से संगीत की नाभि के ऊपर और पेट में बायीं ओर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। ये बातें चंद्रमोहन से मंडुवा पहाड़ी थाने की पुलिस की पूछताछ में सामने आईं। उसे अदालत में पेश कर जिला जेल भेज दिया गया।Today news 2025
ये है पूरा मामला-Today news 2025
हकीकत के रानीगंज थाना क्षेत्र के हुसैनपुर के मूल निवासी चंद्रमोहन सिंह चांदपुर क्षेत्र के बजरंग नगर कॉलोनी में किराए पर फ्लैट लेकर पत्नी संगीता और बेटे दिव्यांशु के साथ रहते थे। रविवार की शाम दिव्यांशु घर पर नहीं था। शाम करीब पांच बजे संगीता की गोली मारकर हत्या करने के बाद चंद्रमोहन बंदूक लेकर घर से भाग गया था। रात करीब 10 बजे वह शराब के नशे में धुत तारा छिपकर घर आया।Today news 2025
घर के अंदर ताला लगाकर सामान और सामान निकालने का काम शुरू कर दिया गया। इसी दौरान सलाह दी गई कि मंडुवाडीह प्लाजा भरत उपाध्याय ने फोर्स के साथ मिलकर मारा और चंद्रमोहन को गिरफ्तार कर लिया। उसकी बंदूक और दो कार्ट्रिज पुलिस ज़ब्ती कर ली है। दिव्यांशु की दुकान पर उसके पिता चंद्रमोहन के खिलाफ मंडुवा के थाने में हत्या और शस्त्र अधिनियम के तहतToday news 2025
मुकदमा दर्ज किया गया था।-Today news 2025
पुलिस की पूछताछ में चंद्रमोहन ने बताया कि उसका पर्यटक स्थल करछना क्षेत्र के पुरैनी गांव में है। उनका एक साला मौसा जिले में सब इंस्पेक्टर के पद पर है। आगामी दो मार्च को उनकी पदयात्रा गौरवान्वित है। एसोसिएशन में जाने और शॉपिंग को लेकर रविवार की सुबह से ही सामान बेचने का कर रही थी।-Today news 2025
दोपहर बाद बेटे ने संगीता को लेकर हस्तक्षेप किया और उसे शांत करा दिया। शाम के समय बेटे के घर से जाने के बाद संगीता फिर उसी बात को लेकर रोने लगी। इसी बीच उन्होंने अपनी बंदूक से संगीता को दो गोलियां मार दी थी।-Today news 2025
माँ रही नहीं और पिता जेल गए, बिलखता रहा बेटा
पढ़ाई के साथ ही एक निजी फर्म में काम करने वाले दिव्यांशु का बिलखना देख पुलिस कर्मियों का भी होश उड़ गया। पुलिस ने दिव्यांशु को ढेढ़स बंधाया और कहा कि अब आगे का देखो। दिव्यांशु पुलिस ऑफिस से कह रहा था कि मेधा बदांसीब भला कौन होगा? माँ दुनिया में नहीं रही और पिता जेल चले गए। आगे कैसे और क्या होगा, समझ में नहीं आ रहा है। पुलिस कर्मियों और निनिहाल से आये लोग दिव्यांशु को ढाढ़स बांधते हुए कांसेंट समझा रहे थे।-Today news 2025