LPG price hike 2025-होली से पहले जनता को बड़ा झटका, गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी, जानें ताजा रेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LPG  price hike 2025-होली से पहले जनता को बड़ा झटका, गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी, जानें ताजा रेट

हैदराबाद:सरकारी तेल कंपनियों ने आम जनता को दिया बड़ा झटका. हर महीने की तरह शनिवार को भी कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में अपडेट किया है. जो आज से लागू हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. आपको बता दें, होली से पहले कंपनियों ने 6 रुपये की बढ़ोतरी की है.-LPG price hike 2025

LPG price hike 2025

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कई के बदलाव नहीं किए गए थे. देश के चारों महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 6 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर नजर डालें तो साल 2023 में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 352 रुपये की हुई थी. हर महीने की बात कर तो फरवरी में ₹7 की कटौती सरकार द्वारा की गई थी. मेट्रो शहरों में-LPG price hike 2025

LPG सिलेंडर के ताजा रेट जानिए-LPG price hike 2025

सरकारी तेल कंपनियों की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1803 रुपये हो गई है. पिछले महीने तक यही सिलेंडर 1797 रुपये में मिल रहा था. वहीं, मायानगरी मुंबई में यह सिलेंडर 1755.50 रुपये में बिक रहा है. फरवरी में 19 किलो वाला यह सिलेंडर 1749.50 रुपये में मिल रहा था. कोलकाता की बात करें तो यह सिलेंडर 1913 रुपये का हो गया है, जो पहले 1907 रुपये था. चेन्नई की बात करें तो कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत 1965.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1959 रुपये थी.-LPG price hike 2025

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव-LPG price hike 2025

सरकारी तेल कंपनियों ने 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. पिछले साल अगस्त से इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में यह सिलेंडर करीब 904 रुपये में बिक रहा है. मुंबई में इसकी कीमत 802.50 रुपये है. कोलकाता में यह सिलेंडर 829 रुपये में बिक रहा है। चेन्नई में यह 818.50 रुपये में बिक रहा है।LPG price hike 2025

Leave a Comment