यात्रियों के लिए खुशखबरी:होली में घर आने की चिंता खत्म, शहरों में जाने के लिए पटना के रास्ते से निकाली गई यात्रियो के लिए स्पेशल ट्रेन
Indian Railway होली स्पेशल ट्रेन: होली पर घर आने के लिए टिकटों की मारामारी मची हुई है। लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल रूट पर भी होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है। इन स्पेशल ट्रेनों से लोग होली पर आराम से घर आ सकते हैं। पटना से सियालदह होते हुए गोरखपुर, कोलकाता से पटना, हावड़ा से खातीपुरा और रक्सौल के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
पटना। होली के मौके पर बिहार आने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। हर साल त्योहार के दौरान ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ जाता है, जिससे साधारण ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट लंबी हो जाती है और कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में दूसरे राज्यों और शहरों में रहने वाले लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनें ही आखिरी उम्मीद होती हैं।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार रेलवे ने पश्चिम बंगाल रूट पर भी कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ताकि इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिले।
सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या-03132 सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल 08, 10 और 13 मार्च को 18.15 बजे सियालदह से खुलकर अगले दिन 10.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी, जो 02.50 बजे पटना रुकेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या-03133 गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल ट्रेन 09, 11 और 14 मार्च को गोरखपुर से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 07.30 बजे सियालदह पहुंचेगी, जो 19.55 बजे पटना जंक्शन पर रुकेगी। यह ट्रेन झाझा, किउल, मोकामा, पटना, पाटलिपुत्र, छपरा से होकर गुजरेगी।
कोलकाता-पटना होली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या-03135 कोलकाता-पटना होली स्पेशल 11 मार्च को कोलकाता से 23.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या-03136 पटना-कोलकाता होली स्पेशल 12 मार्च को पटना से 12.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन 23.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
हावड़ा-खातिपुरा होली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या-03007 हावड़ा-खातिपुरा (जयपुर) होली स्पेशल 09 मार्च और 16 मार्च को हावड़ा से 18.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 03.25 बजे पटना जंक्शन पर रुकेगी और 23.30 बजे खातीपुरा/जयपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या-03008 खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा होली स्पेशल 11 मार्च और 18 मार्च को खातीपुरा (जयपुर) से सुबह 05.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 04.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन रुकते हुए 15.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन झाझा, किउल, पटना, डीडीयू, प्रयागराज होते हुए चलेगी।
हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या-03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 08 मार्च को हावड़ा से 23.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.10 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या-03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 09 मार्च को रक्सौल से 17.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन झाझा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढी के रास्ते चलेगी.